लखनऊ. उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने लखनऊ में ऑक्सीजन प्लांट और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में एंबुलेंस व ऑक्सीजन गैस पाइपलाइन की व्यवस्था के लिए विधायक निधि से एक करोड़ रुपए दिए.

उप मुख्यमंत्री ने कोविड-19 महामारी के प्रभावी प्रबंधन के लिए मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराए जाने के लिए हाथ बढ़ाया है. उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट और मरीजों को चिकित्सालय तक लाए जाने के उद्देश्य से जनपद लखनऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टुड़ियागंज लखनऊ व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऐशबाग लखनऊ को ऑक्सीजन प्लांट और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज लखनऊ को एक एंबुलेंस एएलएस (समस्त साज-सज्जा व अत्याधुनिक जीवन रक्षक उपकरणों सहित) और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकेटी लखनऊ को एक एंबुलेंस एएलएस (सामान्य साज-सज्जा सहित), ऑक्सीजन पाइप लाइन के लिए अपनी विधायक निधि से एक करोड़ रुपए निर्गत किए जाने की अनुमति प्रदान कर दी है.

Read more – RIP Milkha Singh: Flying Sikh Passes Away After a Long COVID Battle