लखनऊ। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भगवा वस्त्र को लेकर जो बयान दिया है, उसे लेकर सियासत गरमा गई है। बीजेपी ने कांग्रेस अध्यक्ष को आड़े हाथों लिया है। यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने उनके बयान पर पलटवार किया है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि साधु संत क्या पहनेंगे ये कांग्रेस पार्टी तय नहीं करेगी। कांग्रेस पार्टी को खड़गे के इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए।
READ MORE: UP में अब जज भी सुरक्षित नहीं! बदमाशों ने कार का पीछा कर घेरा, थाने में घुसकर बचाई जान, गैंगस्टर को सुनाई थी उम्रकैद की सजा
डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने सनातन संस्कृति और साधु-संतो पर जो बयान दिया है, मैं उसकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। इसके लिए कांग्रेस पार्टी को माफी मांगनी चाहिए। जिस तरह से मुगल अक्रांताओं ने सनातन को खत्म करने का प्रयास किया था, लेकिन फिर भी आज सनातन दुनिया को दिशा दिखा रहा है।
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास सनातन धर्म को चोट पहुंचाने का रहा है। उन्होंने कहा, “सनातन धर्म भारतीय संस्कृति का आधार है, और कांग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा इस पर हमला करना एक साजिश के तहत हो रहा है। कांग्रेस को इस बयान के लिए पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।” पाठक ने आगे कहा कि सनातन धर्म में क्या साधु-संत पहनेंगे, यह कांग्रेस तय नहीं कर सकती। धर्म और संस्कृति में हस्तक्षेप करना कांग्रेस की आदत बन चुकी है।
मल्लिकार्जुन खरगे के इस बयान पर गरमाई सियासत
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक चुनावी सभा में सीएम योगी का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा था और कहा कि कई नेता साधुओं के भेष में रहते हैं और वो अब राजनेता बन गए हैं। कुछ तो मुख्यमंत्री भी बन गए हैं। वो गेरुआ कपड़े पहनते हैं और उनके सिर पर बाल नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी से कहूंगा या तो सफेद कपड़े पहने या अगर आप संन्यासी हैं और गेरुआ कपड़े पहनते हैं तो राजनीति से बाहर जाए।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक