वाराणसी. बहराइच की घटना को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान सामने आया है. ब्रजेश पाठक ने कहा, सरकार ने बहराइच में घटी घटना को गंभीरता से लिया है. मामले की जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. सरकार पीड़ित परिवार के साथ है. अपराधिक तत्वों की पहचान की जा रही है. मामले से जुड़े पुलिस अधिकारियों की लापरवाही की जांच की जा रही है. जांच में दोषी पाए जाने पर किसी को नहीं बख्शा जाएगा. पूरे प्रदेश में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं.
इसे भी पढ़ें- 10 नहीं 9 सीट पर ‘सियासी फाइट’: मिल्कीपुर सीट पर नहीं होगा उपचुनाव, जानिए क्या है इलेक्शन न होने के पीछे की वजह…
वहीं बहराइच की घटना पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा, प्रदेश में जंगलराज कायम है, सरकार जान रही थी कि दुर्गा पूजा का माहौल चल रहा है तो उन्हें प्रदेश में कानून-व्यवस्था को मजबूत करना चाहिए था. सारी व्यवस्था करके अतिरिक्त फोर्स लगाना था. मैं समझता हूं कि तब आज ये घटना नहीं घटती, बहराइच में दंगा नहीं होता.
इसे भी पढ़ें- आत्महत्या या कुछ और ? आरोपी ने दरोगा के घर पर दी जान, जानिए आखिर क्या है मौत के पीछे का माजरा…
आगे अजय राय ने कहा, सरकार पूरी तरह से फेल हुई है. लखनऊ में आज एक 13 साल की बच्ची के गैंगरेप हुआ है. जब राजधानी का ये हाल है तो आप समझ सकते हैं कि पूरे प्रदेश में क्या होगा?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक