अलीगढ़. यूपी में एक बार फिर शहरों का नाम बदलने की मांग उठने लगी है. प्रदेश सरकार में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अलीगढ़ का नाम बदलने की मांग की है. ये मांग उन्होंने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की पुण्यतिथि पर आयोजित ‘हिंदू गौरव दिवस’ समारोह में की. ऐसे में अब इस मुद्दे को लेकर सियासी पारा गरमाने के कयास लगाए जा रहे हैं. इतना ही नहीं सपा पर भी करारा हमला बोला.
इसे भी पढ़ें- भाजपा’राज’ में बलात्कार की ‘सुनामी’! UP में कानून का बंटाधार, 4 दरिदों ने किशोरी से किया गैंगरेप, तो ऐसे बचेंगी बेटियां?
बता दें कि यूपी के 2 बार सीएम रहे मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की पुण्यतिथि पर ‘हिंदू गौरव दिवस’ समारोह का आयोजित किया गया था. जहां डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने लोगों को संबोधित किया. इस दौरान केशव मौर्य ने कहा, अयोध्या और प्रयागराज की तरह अलीगढ़ का नाम बदलकर “हरिगढ़” करने की मांग की. केशव मौर्य ने कहा, पहले अयोध्या को फैजाबाद और प्रयागराज को इलाहाबाद के नाम से जाना जाता था, लेकिन सीएम योगी के नेतृत्व में दोनों जगहों का नाम बदला गया. हाल ही में शाहजहांपुर के जलालाबाद का नाम भी बदला गया, जिसका नया नाम परशुरामपुरी रखा गया.
इसे भी पढ़ें- ‘बाबा’ हैं तो नो टेंशन… अब UP में आसानी से मिल जाएगा पुश्तैनी जमीन का नक्शा, सरकारी दफ्तरों के नहीं काटने होंगे चक्कर
मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की पुण्यतिथि पर केशव प्रसाद मौर्य ने सपा पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा, विपक्षी दल का पीडीए का नारा “फूट डालो और राज करो” के अलावा कुछ नहीं है. बाबूजी की पुण्यतिथि पर, हम सपा की साइकिल को उखाड़कर सैफई भेजने का संकल्प लेते हैं. यही बाबूजी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें