लखनऊ। राजधानी लखनऊ में नायब तहसीलदार ने एक किसान को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। जिससे किसान के कान से खून निकलने लगा और देखते ही देखते उसकी हालत बिगड़ने लगी। पहले CHC गोसाईगंज, फिर सिविल अस्पताल और अब PGI के एपेक्स ट्रॉमा सेंटर में उसे एडमिट किया गया। किसान की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

किसान ने 1 घंटे की मांगी थी मोहलत

यह पूरा मामला लखनऊ के गोसाईगंज का है। जहां, नगर निगम की टीम बंजर जमीन से कब्जा हटाने पहुंची थी। किसान राममिलन ने दावा किया कि तीन पीढ़ियों से परिवार उस जमीन पर है। नवाबी दौर के कागज़ात भी उसके पास मौजूद है लेकिन अफसरों ने उसकी एक न सुनी। जिसके बाद किसान ने सिर्फ 1 घंटे की मोहलत मांगी ताकि पशु और भूसा हटा सके।

READ MORE: सीएम योगी का बड़ा ऐलान: ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के नाम से मिलेगी स्कॉलरशिप, इनको मिलेगा लाभ

किसान अफसरों से समय मांग रहा था लेकिन मौके पर मौजूद नायब तहसीलदार रत्नेश श्रीवास्तव ने उसे जोरदार थप्पड़ मार दिया। जिससे किसान के कान से खून निकलने लगा और देखते ही देखते उसकी हालत बिगड़ गई। उसे आनन फानन में CHC गोसाईगंज, फिर सिविल अस्पताल और उसके बाद PGI के एपेक्स ट्रॉमा सेंटर में एडमिट किया। जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

देखें वीडियो:-