कानपुर. महाराजपुर के रूमा में शनिवार देर रात पत्नी से विवाद के बाद युवक ने उसका रस्सी से गला घोंटा और फिर खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दूसरे दिन रविवार को जब मकान मालिक कमरे में पहुंचा तो घटना की जानकारी हुई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार रूमा निवासी 22 रूबी का विवाह चार साल पहले दिबियापुर के बंशी की मढ़ैया निवासी 25 वर्षीय जयवीर के साथ हुआ था. रूबी के भाई सोनू ने बताया कि जयवीर मजदूरी करता था और रूबी घर मे तीन भैंस पालकर दूध बेचने का काम करती थी. दोनों तीन माह पहले रूमा में आए थे और रामकुमार के मकान में किराए पर रहते थे. भाई सोनू ने बताया कि दोनों का आए दिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता था. दो साल पहले भी जब रूबी मायके आई थी. तब भी जयवीर ने गला दबाकर हत्या का प्रयास किया था. जिसका मुकदमा भी महाराजपुर थाने में लिखा गया था. इसके बाद फिर से आपसी समझौते से दोनों साथ रहने लगे थे. शनिवार रात दोनों घर पर थे. इसके बाद दोनों में विवाद हुआ. फिर जयवीर ने रस्सी से रूबी का गला घोंटकर मार डाला. इसके बाद खुद भी रस्सी से पंखे के कुंडे के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी.
रविवार सुबह जब दोनों कमरे से बाहर नहीं निकले तो मकान मालिक रामकुमार ने कमरे में जाकर देखा. जहां पर रूबी का शव नीचे पड़ा था और जयवीर का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ था. सूचना पाकर मौके पर फॉरेंसिक समेत पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल की. महाराजपुर एसओ राघवेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के किए भेज दिया है. साथ ही मृतक जयवीर के परिजनों को सूचित कर दिया गया है.