कुशीनगर. जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने सोमवार को ग्राम गंगा रानी तहसील पडरौना में क्रॉप कटिंग का निरीक्षण किया. इस क्रम में जिलाधिकारी ने दो जगहों का स्थलीय निरीक्षण किया दोनों ग्राम गंगा रानी में ही स्थित थे. जिलाधिकारी ने संबंधित लेखपाल व कृषक से पूछताछ की कि यहां सिंचाई का साधन क्या है, पैदावार कितना होता है, बीज कहां से लिया जाता है, बीज का मूल्य प्रति किलोग्राम कितना है, धान की किस्म कौन सी है, प्रति क्विंटल कितने में बिकता है आदि. इस संदर्भ में जानकारी दी गई की सिंचाई बोरिंग के माध्यम से होती है, ₹110 प्रति किलोग्राम धन के बीज का क्रय मूल्य है. धान की किस्म मंसूरी है.

इसके बाद जिलाधिकारी महोदय ने पडरौना में अवस्थित धान क्रय केंद्र का निरीक्षण किया. विदित हो कि 1 नवंबर से धान क्रय केंद्र खुल गए हैं. वहां पर उन्होंने नमी मापक यंत्र की मांग की लेकिन वह नहीं मिला, धान क्रय केंद्र की क्षमता को जाना, विनोइंग फैन की मशीन को चेक किया, माप तौल मशीन को भी चेक किया. बैनर की स्थिति देखी और संबंधित को आवश्यक निर्देश दिया.