लखनऊ. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश कोरोना संक्रमित थे. अब उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है. अभिषेक प्रकाश स्वस्थ होकर फील्ड में वापस लौट गए हैं. लेकिन प्रभार आईएएस रोशन जैकब के पास ही रहेगा.

अभिषेक प्रकाश कोविड संक्रमण से स्वस्थ होकर DM लखनऊ और उपाध्यक्ष LDA दोनों चार्ज ग्रहण कर लिया हैं. लेकिन कोविड के बढ़े संक्रमण को सम्भालने के दृष्टिगत शासन ने इनके साथ ही IAS रोशन जेकब को पूर्व की भांति प्रभारी के रूप में यथावत रखा गया है. राज्य सरकार ने जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के स्वस्थ होकर काम पर लौटने के बाद सचिव भूतत्व और खनिकर्म विभाग व निदेशक भूतत्व खनिकर्म डॉ. रोशन जैकब को लखनऊ का प्रभारी अधिकारी नामित किया है.

इसे भी पढ़ें – यह राज्य ने कोरोना टेस्ट का तोड़ा रिकॉर्ड, 4 करोड़ से ज्यादा जांच वाला बना पहला प्रदेश 

अपर मुख्य सचिव मुकुल सिंहल ने मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी किया. आदेश में कहा गया है कि लखनऊ में कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति को देखते हुए इसके रोकथाम, इससे बचाव, इसके उपचार की व्यवस्था के अनुश्रवण और सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए डॉ. रोशन जैकब को लखनऊ का प्रभारी अधिकारी नामित है.