लखनऊ. उत्तर प्रदेश में रोजाना कोरोना संक्रमण को लेकर थोड़ी राहत की खबर है. मंगलवार को कोरोना के नए केस पिछले दिन की तुलना में कम आए हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में 32,993 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 30,398 लोग डिस्चार्ज हुए. अब तक उत्तर प्रदेश में कुल 4,01,41,354 सैंपल्स की जांच की गई है. 4 करोड़ से ज्यादा टेस्ट करने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य बन गया है.

प्रदेश में कोरोना का संक्रमण कुछ हल्का होता दिख रहा है. लेकिन अभी भी नए मिले संक्रमितों की संख्या 30 हजार के पार है. पिछले 24 घंटे की बात की जाए तो 32,993 नए संक्रमित रोगी मिले हैं. हालांकि जो बात गौर करने वाली है वो ये है कि इन 24 घंटों में 265 लोगों ने इस संक्रमण से दम तोड़ दिया है. वहीं अब प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 3,06,458 हो गई है.

इसे भी पढ़े – कोरोना पर SC का सवाल- ‘ये नेशनल इमरजेंसी नहीं तो कब’

वहीं एक दिन के अंदर यूपी में 1,84,144 सैंपल्स की जांच की गई. अब तक प्रदेश में 4,01,41,354 सैंपल्स की जांच की गई है. 4 करोड़ से ज्यादा टेस्ट करने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य बन गया है. वहीं संक्रमित मामलों की बात की जाए तो पिछले 24 घंटे में मिले 32993 मामले जो सामने आए हैं. ये पिछले एक दिन के आंकड़े के मुकाबले 500 कम हैं. जो थोड़ी राहत की खबर है.