लखनऊ। देश के साथ ही उत्तर प्रदेश में इन दिनों कोरोना वायरस संक्रमण की तेज गति से टेस्टिंग के साथ ही वैक्सीनेशन भी हो रहा है. राजधानी के डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल के एक डाक्टर को कोरोना वैक्सीन की दो डोज लगने के बाद भी कोरोना संक्रमित हो गए. डाक्टर की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आने से हास्पिटल के डाक्टरों में हड़कंप मच गया है.

सिविल अस्पताल में इमरजेंसी मेडिकल आफिसर के पद पर तैनात डा नितिन मिश्रा की कोविड टेस्ट की रिपोर्ट सोमवार को दिन में करीब एक बजे आने के बाद से अस्पताल में हड़कंप मच गया है. फिलहाल डॉक्टर होम क्वारंटाइन में चले गए हैं. प्रदेश में कोरोना वैक्सीन की डोज लेने के बाद भी संक्रमण का पहला मामला आने के बाद से लखनऊ के सीएमओ का अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

इसे भी पढ़ें – बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर योगी ने बुलाई बैठक, हो सकता है बड़ा फैसला

डा. नितिन को तीन-चार दिनों पहले खांसी, बुखार की दिक्कत हुई थी. इसके बाद वह छुट्टी चले गए थे. उन्होंने अपनी कोरोना जांच कराई. तब रिपोर्ट पाजिटिव आई. डा. नितिन ने पहली डोज 16 फरवरी को और दूसरी डोज 15 मार्च को ली थी. दूसरी डोज लेने के तीन-चार दिनों बाद उनमें खांसी बुखार और जुखाम जैसे लक्षण आए थे. डाक्टर के संपर्क में आए अन्य लोगों की भी जांच कराई जा रही है.

इसे भी पढ़ें – “You Gave Birth To 2, Why Not 20?”: Uttarakhand CM’s Colonial Remark; blamed US for ‘200 years of rule in India’