बाराबंकी. भाजपा कार्यालय पर डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि बुधवार को मनाई गई. जिला अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव और अन्य सभी पदाधिकारियों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके उन्हें याद किया.
जिला अध्यक्ष ने कहा कि जनसंघ के संस्थापक रहे डॉ. मुखर्जी प्रखर राष्ट्रवाद के अगुआ थे. उन्होने कश्मीर में धारा 370 का मुखर विरोध किया था. उन्होंने कहा कि एक देश और एक संविधान के हिमायती रहे. डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी देश के लिए बलिदान हुए. इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि वासुदेव सिंह, रचना श्रीवास्तव, गुरुशरण लोधी, संदीप गुप्ता, अरविंद मौर्य, प्रमोद तिवारी, विजय आनंद बाजपेई, मनोज वर्मा, डॉ. अवधेश वर्मा, रोहित सिंह, शिवम सिंह आदि मौजूद रहे.
वृहत्त वृक्षारोपण की तैयारी में जुटी भाजपा
पर्यावरण को संरक्षित और हराभरा रखने के लिए भाजपा जिले में 51 हजार वृक्षों का रोपण करेगी. वृक्षारोपण अभियान 23 जून से शुरू होकर 6 जुलाई तक चलेगा. अभियान को सफल बनाने और तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिला अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई. उन्होने बताया कि बरगद, पीपल, नीम, पाकड़, आम, अमरूद, कदंब, अर्जुन जैसे औषधीय व फलदार वृक्षों को बूथ स्तर तक रोपित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ रखने के लिए काफी संख्या में वृक्षारोपण किया जाना आवश्यक है.
इसे भी पढ़ें – योगी सरकार का फैसला : नोयडा में बनेंगे 10 नए थाने, देखिए सूची…
बैठक में वृक्षारोपण के उपरांत वृक्षों के अनुरक्षण किए जाने का संकल्प भी लिया गया. कहा कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर अभियान के लिए सांसद, विधायक, अन्य जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. उन्होने बताया कि अवध क्षेत्र के प्रभारी अमर पाल मौर्य भाजपा कार्यालय पर गुरुवार को वृक्षारोपण अभियान की औपचारिक शुरुआत करेंगे.
Read more – 50,848 Coronavirus Cases recorded; 40 Delta Plus Variant cases Detected
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक