नोएडा. राजधानी नई दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर में जल्द ही 10 नए थानों और 2 नई चौकियों की स्थापना की जाएगी. दरअसल जिले में कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद से ही कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण के लिए जिले के पुलिस आयुक्त द्वारा लगातार कदम उठाए जा रहे हैं, इसी कड़ी में ये फैसला लिया गया है.

नए थानों और चौकियों के अलावा गौतमबुद्धनगर के पुलिस आयुक्त ने अधिकारियों के रहने के लिए आवासीय व्यवस्था और कर्मचारियों के रहने के लिए ट्रांजिट हॉस्टल, बैरक/महिला बैरक के निर्माण के लिए भी प्रयास किया जा रहा है.

दस नए थाने- 

नोएडा फेस -1
सेक्टर- 142
सेक्टर-63
ओखला बैराज
सेक्टर-115
सेक्टर-106
यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर-18/6A
सेक्टर-29
सेक्टर-25A
दयानतपुर

इसे भी पढ़ें – पहली बार ग्राम प्रधानों और किसानों को मिलेगा अपना पंचायत भवन

दो नई चौकियां – 

पुलिस चौकी रन्हेरा

पुलिस चौकी झुप्पा