उमंग अग्रवाल, कानपुर देहात. देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पैतृक गांव यूपी के जनपद कानपुर देहात के परौख गांव आने की संभावना के चलते जहां गांव के ग्रामीणों और उनके बचपन के मित्रों में खुशी देखने को मिली. वहीं जिला प्रशासन ने गांव की तेजी से तस्वीर बदलने का काम शुरू कर दिया है. जिलाधिकारी के निर्देश पर और सीडीओ ने अपनी निगरानी में कई विभाग के माध्यम से गांव का सौंदर्यीकरण का काम युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है. गांव में साफ-सफाई से लेकर विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने का काम तेजी से किया जा रहा है. वहीं गांव में स्थित सरकारी भवनों का सौंदर्यीकरण का भी काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. जिले के आलाधिकारी भी समय-समय पर गांव का दौरा कर विकास कार्यों की जमीनी हकीकत जांच रहे है. वहीं अधिकारियों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के पैतृक गांव परौख आने की आधिकारिक पुष्टि न होने की बात कहीं है.
कानपुर देहात के डेरापुर तहसील के परौख गांव में जिला प्रशासन ने तेजी से सुंदरीकरण का काम शुरू कर दिया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के पैतृक गांव के संभावित दौरे को लेकर परौख गांव संवरने लगा है. जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह और सीडीओ सौम्या पाण्डेय समय-समय पर परौख गांव का औचक निरीक्षण कर विकास कार्यों की जमीनी हकीकत देख रहे है. साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं. जिलाधिकारी के निर्देशन और सीडीओ की निगरानी में राष्ट्रपति के पैतृक गांव की तस्वीर बदलने लगी है. वहीं राष्ट्रपति के पैतृक गांव आने की संभावना को देखते हुए विकास कार्यों को और तेज कर दिया गया है. जिला प्रशासन ने गांव के सरकारी स्कूलों से लेकर स्वास्थ्य उप केंद्र की कायाकल्प करने का काम शुरू कर दिया है. साथ ही पंचायत राज विभाग ने परौख गांव में टीम लगाकर युद्ध स्तर पर सफाई कराने का काम शुरू कर दिया है.
इसे भी पढ़ें – राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 22 जून को पहुंच सकते हैं अपने पैतृक गांव
वहीं विद्युत विभाग ने गांव में जर्जर तारों को बदलने से लेकर विद्युत व्यवस्था को सही करने का काम शुरू कर दिया है. गांव के तालाब का सुन्दरीकरण करने का भी काम तेजी से किया जा रहा है. वहीं गांव में नवनिर्मित सोलर प्रोडक्ट असेम्बली सेन्टर का कार्य भी तेजी से शुरू कर दिया है. साथ ही गांव में दवा का छिड़काव कराने से लेकर ग्रामीणों को वैक्सिनेट करने का काम भी तेजी से शुरू कर दिया है. वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के पैतृक गांव परौख आने की संभावना की खबर से उनके बचपन के मित्र और पड़ोसी विजयपाल भदौरिया ने जहा एक ओर खुशी जाहिर की. वहीं दूसरी ओर गांव और जनपद का तेजी से विकास होने की संभावना व्यक्त की है.
Read more – Coronavirus: 60,471 Infections Reported; 2,726 Deaths Observed
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक