गाजियाबाद। साइबर ठगों ने एक बार फिर डिजिटल अरेस्ट का झांसा देकर ठगी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। सीबीआई और मुंबई साइबर सेल अधिकारी बनकर ठगों ने रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी और उनकी पत्नी को कॉल कर मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तारी का डर दिखाया और उनसे 15 लाख रुपये की ठगी कर ली।
फर्जी दस्तावेज दिखाकर धमकाया
पीड़ित दंपति ने जब ठगी की सच्चाई समझी, तो तुरंत मामला साइबर थाना गाजियाबाद में दर्ज कराया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि ठगों ने वीडियो कॉल के माध्यम से खुद को अधिकारी बताते हुए फर्जी दस्तावेज भी दिखाए और लगातार मानसिक दबाव बनाकर रकम ट्रांसफर करवाई।
CBI अधिकारी बनकर दी धमकी
READ MORE : दहला देगी मौत की सच्ची कहानी! बैंक के उधार ने कई घरों को किया बर्बाद, जानिए कर्ज तले कैसे कुर्बान हो गई कई जिंदगियां…
बताया जा रहा है कि आरोपियों ने सीबीआई अधिकारी बनकर पीड़ित को झांसे में लिया। फिर उसके वाट्सऐप पर , सुप्रीम कोर्ट की याचिका, मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े दस्तावेज और फर्जी गिरफ्तारी वारंट भेजकर डराया। इस दौरान जालसाज ने कहा कि अगर वह गिरफ्तारी से बचना चाहती हैं तो अग्रिम जमानत के लिए तुरंत पैसा जमा कर दें। मानसिक दबाव और डर के चलते पीड़ित ने तीन दिन में अलग-अलग खातों में 15 लाख रुपये डलवा दिए।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक