लखनऊ। यूपी के लखीमपुर खीरी में बीजेपी विधायक योगेश वर्मा की पिटाई की घटना पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने X पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अन्याय हिंसा को जन्म देता है। कोऑपरेटिव चुनाव में विधायक द्वारा की गई धांधली से क्रोधित हुए लोगों द्वारा जो शारीरिक गतिविधि (मारपीट) की गई है वो चर्चा का विषय बन गई है। अखिलेश यादव ने X पर आगे लिखा कि ऐसी परिस्थितियों का उत्पन्न होना लोकतंत्र के लिए शर्मनाक स्थिति है। वैसे भी चुनाव में धांधली बीजेपी की रणनीति बन गई है, जो बेहद निंदनीय है। 

पुलिस के सामने पिट गए बीजेपी विधायक: कॉलर पकड़कर खिंचा, फिर जड़ दिया थप्पड़, जमकर बरसाए लात-घूंसे, Video वायरल 

बता दें कि आज लखीमपुर खीरी में अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के डेलिगेट्स के चुनाव में नामांकन को लेकर जमकर बवाल कटा। इस दौरान अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह ने बीजेपी के सदर विधायक योगेश वर्मा को पुलिस के सामने थप्पड़ जड़ दिया। भाजपा एमएलए की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

जानकारी के मुताबिक, लखीमपुर में अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के डेलिगेट्स के नामांकन के दौरान दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इसी बीच मौका पाकर अवधेश सिंह ने बीजेपी विधायक को थप्पड़ जड़ दिया। हालांकि, फौरन मौके पर मौजूद पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग कर दिया। लेकिन तब तक विधायक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की घटना को अंजाम दे डाला। 

प्रशासन ने दिए जांच के आदेश 

आपको बता दें कि इस मामले को लेकर फिलहाल प्रशासन ने जांच करने के आदेश दिए हैं।  विधायक योगेश वर्मा का आरोप  है कि उनके साथ जानबूझकर हमला किया गया और इसे राजनीतिक प्रतिशोध का परिणाम बताया है। पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि घटना की जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।