अनूप मिश्रा, बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच में राजकीय आईटीआई कॉलेज के कर्मचारी और प्रिंसिपल के बीच चॉकलेट की वजह से शुरू हुए विवाद ने अब तूल पकड़ लिया है। यहां प्रिंसिपल पति की बात न मानने और चॉकलेट लाने से मना करना एक कर्मचारी को महंगा पड़ गया। नतीजा यह रहा कि उसे पिछले 9 महीनों में 6 से ज्यादा नोटिस जारी किया जा चुका है।

चॉकलेट लाने से कर्मचारी ने कर दिया था इनकार
आईटीआई कॉलेज कर्मचारी अबूबकर की पत्नी का आरोप है कि जनवरी 2024 को जब बहराइच के विकासखंड शिवपुर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया था। इस दौरान वहां पर आईटीआई की प्रिंसिपल स्मृति शर्मा उनके पति कृतिमान श्रीवास्तव (जनपद प्रयागराज में पर्यटन अधिकारी) भी वहां मौजूद थे।  रोजगार मेले के दौरान प्रिंसिपल के पति ने उनके पति से अपने बच्चों के लिए चॉकलेट लाने को कहा था। दुकान दूर होने के कारण व संसाधन न होने की वजह से उसने इनकार कर दिया। 

प्रिंसिपल पति ने जमकर सुनाई खरी-खोटी
चॉकलेट न लाने की बात से नाराज प्रिंसिपल पति ने अबू बकर को जमकर खरी-खोटी सुनाई। महिला का आरोप है कि बीते 9 महीने में उसके पति को आधा दर्जन कारण बताओ नोटिस जारी किया जा चुका है। 

कर्मचारी की पत्नी ने पर्यटन विभाग से की शिकायत
कर्मचारी की पत्नी ने उत्तर प्रदेश शासन पर्यटन विभाग को पत्र भेज कर आईटीआई कॉलेज प्रिंसिपल के पति कीर्तिमान श्रीवास्तव की शिकायत की है। उनका आरोप है कि वह प्रयागराज में पर्यटन अधिकारी होने के बावजूद जनपद बहराइच में रहकर पत्नी के साथ आईटीआई कॉलेज चलाने का कार्य करते हैं। शासन चाहे तो सीसीटीवी चेक करवा सकता है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m