अंकित मिश्रा, बाराबंकी. मसौली थानाक्षेत्र के बड़ागांव स्थित सीएचसी में प्रेम-प्रसंग में हुए विवाद के बाद प्रेमिका सीएचसी की वार्ड आया केतकी पर प्राणघातक हमला करते हुए फरार प्रेमी दिनेश रावत व उसके एक साथी के साथ रविवार को मसौली के आईटीआई रोड पर पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई. जिसमें मसौली थाने का एक हेड कॉन्स्टेबल रामनयन सिंह गोली लगने के बाद घायल हो गया. वहीं पुलिस की काउंटर फायरिंग विभिन्न मुकदमो में वांछित दिनेश रावत व उसका साथी पुलिस की गोली लगने से जख्मी हो गए. जिसके बाद मसौली पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया उनके कब्ज़े से पुलिस ने वार्ड आया के ऊपर जान लेवा हमले में प्रयुक्त चाकू, 32 बोर का एक अवैध असलहा व देशी तमंचा व बाइक बरामद हुई है.

बीते 7 सितम्बर को मसौली क्षेत्रान्तर्गत बड़ागांव सीएचसी के आवासीय कॉलोनी में बेटे के साथ रहने वाली सीएचसी की वार्ड आया के ऊपर उसके कथित प्रेमी ने थोड़े से विवाद के बाद धारदार चाकू से हमला कर दिया था और फरार हो गया था. वहीं पड़ोस में रहने वाले अन्य स्टाफ के लाग ने तत्काल सीएचसी की इमरजेंसी में घायल केतकी को भर्ती करवाया था, लेकिन हालत में कोई सुधार न होने पर घायल केतकी को जिला अस्पताल रेफर किया गया था. वहां स्थिति नियंत्रण में न होने पर घायल केतकी की हालत और खराब होती चली गई. जिसके बाद राजधानी लखनऊ के ट्रामा सेंटर भेजा गया था. जबकि चाकूबाजी की सूचना पर क्षेत्राधिकारी रामनगर दिनेश दुबे दलबल के साथ सीएचसी का दौरा किये थे और साक्ष्य संकलित किये थे.

वहीं उसी दिन मसौली पुलिस ने केतकी के कथित प्रेमी दिनेश रावत के विरुद्ध मसौली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था और एसपी यमुना प्रसाद स्वंय ही मामले में नजर बनाए हुए थे. वहीं रविवार की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे मसौली थाने के कोतवाल सुमित श्रीवास्तव को मुखबिर से सूचना मिली कि आईटीआई रोड पर दिनेश रावत अपने एक साथी खड़ा हैं. इस पर सुमित श्रीवास्तव मयहमराही बल में एसआई कन्हैया पाण्डेय व कॉन्स्टेबल रामनयन सिंह के साथ आईटीआई रोड ग्राम करसंडा पंहुची पुलिस टीम ने दिनेश को गिरफ्तार करने के लिए आवाज दी, लेकिन पहले से हथियारों से लैस दिनेश फायरिंग कर दी और बदमाशों की गोली कॉन्स्टेबल रामनयन को लग गई. जिससे रामनयन जख्मी हो गए और तत्काल ही पुलिस ने काउंटर फायरिंग की जिसमे दिनेश रावत व उसका साथी अल्ताफ़ हुसैन गोली लगने से जख्मी हो गए.

घायलों को उपचार के लिए पहले सीएचसी बड़ागांव ले जाया गया. वहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया सूचना मिलने पर अस्पताल पंहुचे एसपी यमुना प्रसाद ने बताया गोली लगने के बाद दोनों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से वेपन व बाइक व उस दिन वार्ड आया पर प्राण घातक हमले में प्रयुक्त धारदार चाकू भी पुलिस ने बरामद करने की बात कही है. वहीं एसपी का यह भी कहना है कि ये लोग किसी दूसरी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिये जाने वाले थे लेकिन पहले ही इनकी पुलिस से मुठभेड़ हो गई.