बाराबंकी. लॉकडाउन का उलंघन कर विजय जुलूस निकालना नवनिर्वाचित बंकी नगर पंचायत अध्यक्ष को भारी पड़ा. थाना कोतवाली नगर में नगर पंचायत अध्यक्ष इरफाना खातून सहित 52 के विरुद्ध कोरोना-19 संबंधित दिशा-निर्देशों के उलंघन किए जाने का मामला दर्ज किया है.
पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों को जनपद में अनुपालन और उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के लिए अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी/दक्षिणी, समस्त क्षेत्राधिकारी व सभी प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया था.
थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष इरफाना खातून पत्नी इमरान खान निवासी उत्तरी टोला बंकी थाना कोतवाली नगर कोरोना-19 से संबंधित दिशा-निर्देशों का उल्लघंन कर अपने समर्थक पति इमरान खान आदि 50-60 समर्थकों के साथ नगर पंचायत चुनाव में जीत की खुशी में पटेल तिराहा पर एकत्रित होकर नारे बाजी कर जुलूस निकालकर कोरोना-19 से संबंधित दिशा-निर्देशों का उल्लघंन किया गया.
इसे भी पढ़े – गांवों में कोरोना ने पसारे पैर, प्रशासन छुपा रहा है आंकड़े, श्मशान घाट पर शवों को नोच रहे कुत्ते
इस संबंध में शुक्रवार को थाना कोतवाली नगर में मु.अ.सं.-451/21 धारा 188/269/270/171च भादवि व 3 महामारी अधिनियम बनाम इरफाना सहित दो नामजद व 50-60 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध पंजीकृत किया गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक