एटा. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार कैंटर ने कार को ठोकर मार दी. हादसे में एक युवक की मौत हो गई. वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- UP में सिर्फ और सिर्फ ‘जंगलराज’! भगवान भरोसे कानून व्यवस्था, राजधानी में ऑटो चालक ने सवारी को लूटकर की हत्या, यही है जीरो टॉलरेंस की सच्चाई?
बता दें कि घटना जलेसर के थाना क्षेत्र के ग्राम महानमई के पास जलेसर-हाथरस रोड पर घटी है. जहां कार सवार लोग दवा लेकर अवागढ़ जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार कैंटर ने ठोकर मार दी. ठोकर इतनी भयानक थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए. हादसे में कार सवार युवक की मौत हो गई. वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा होता देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी.
इसे भी पढ़ें- राहुल गांधी जी…ये है आपका विकास! बदहाली के आंसू रो रहा रायबरेली, सड़कें बनी खेत, लोगों ने कर दी धान की रोपाई, ‘कटाई’ करने आएंगे क्या सांसद महोदय?
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पांचों घायलों को सीएचसी जलेसर भिजवाया. जहां से सभी को एसएन मेडिकल काॅलेज आगरा रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने मृतक 62 वर्षीय चुन्ना की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है. घटना में घायलों की पहचान 20 वर्षीय सिम्मी पुत्री चुन्ना, 60 वर्षीय लल्लू बेगम पत्नी चुन्ना, 35 वर्षीय तहसीन पत्नी जाकिर, साहिल पुत्र सुलेमान और फानूस पत्नी सुलेमान के रूप में हुई है. वहीं कैंटर का चालक फरार चल रहा है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें