एटा. जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक महिला की चारपाई पर अर्धनग्न अवस्था में लाश मिलने से हड़कंप मच गया. बॉडी पर कई चोट के निशान भी मिले हैं. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भिजवा दिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

यह घटना निधौली कलां थाना क्षेत्र के रामनगर जिटौली गांव की है. जहां रविवार सुबह चारपाई पर अर्धनग्न अवस्था में महिला का शव मिला. मृतिका के पति ने बताया कि शनिवार को वह अपने बेटे के साथ शादी समारोह में शामिल होने गए. पत्नी पर अकेली थी. सुबह जब घर आए तो दरवाजा अंदर से बंद था. काफी आवाज लगाने के बाद भी कोई जबाव नहीं मिला.

इसे भी पढ़ें- बीमारी से तंग आकर किसान ने मौत को लगाया गले, ट्रेन की सामने कूदकर दे दी जान, मंजर देख लोगों का दहल उठा दिल

इसके बाद बेटा पीछे की दीवार से घर के अंदर गया और मंजर देख उसकी चीख निकल गई. आंगन में चारपाई पर अर्धनग्न अवस्था में शव पड़ा हुआ था. इधर, मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस, फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है. फिलहाल, पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच में जुटी गई है.

इसे भी पढ़ें- 16 का बॉयफ्रेंड, 23 की गर्लफ्रेंड और रूम में… प्रेमिका के साथ रंगरेलियां मना रहा था किशोर, घरवालों ने देखा तो…