
एटा. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार रोडवेज की बस ने खड़ी प्राइवेट बस को ठोकर मार दी. हादसे में 1 की मौत हो गई. वहीं 8 लोग घायल हुए. जिसमें से 2 गंभीर रूप से घायल हैं. हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
इसे भी पढ़ें- योगी जी…ये है UP की हकीकत! 9वीं की छात्रा को मनचले ने झाड़ियों में खींचने की कोशिश, फिर उसके साथ जो किया
बता दें कि घटना कोतवाली देहात क्षेत्र में जीटी रोड स्थित महिंद्रा एजेंसी के पास उस वक्त घटी, जब प्राइवेट बस हमीरपुर से मेरठ यात्रियों को लेकर जा रही थी. इस बीच यात्रियों के कहने पर चालक ने बस को खड़ी कर दी. इसी दौरान रोजवेज की बस ने पीछे से आकर जोरदार ठोकर मारी. घटना के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया.
इसे भी पढ़ें- ‘मेरे दोस्तों से संबंध बनाओ’, पति ने गंदा काम करने के लिए पत्नी पर बनाया दबाव, फिर जो हुआ…
हादसा इतना भयानक था कि प्राइवेट बस के परिचालक विनोद कुमार की मौत हो गई. वहीं दोनों बस में सवार भगवानदीन, अनोखे लाल, जयसुख, किशोर, जनवेद, रामदास, प्रीती और जयपाल घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया. वहीं मृतक की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए बेज दिया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें