
कानपुर. एक बेहद ही अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने अपने पति से तलाक की मांग की है. महिला का आरोप है कि उसका पति दोस्तों के साथ संबंध बनाने के दबाव बनाता था. जिससे नाराज होकर वह अपने मायके लौट आई. उसके बाद पति ने दोस्तों के साथ उत्पात मचाया और जान से मारने की धमकी दी. जिसकी शिकाय़त उसने पुलिस से की है.
इसे भी पढ़ें- मौत का कमरा नंबर 109ः OYO में मरी मिली विदेशी महिला, जानिए कौन है वो जिसकी में तलाश में जुटी खाकी
बता दें कि पूरा मामला बर्रा थानाक्षेत्र का है. जहां महिला ने अपनी शिकायत में उसकी शादी 2016 में कैंट थाना क्षेत्र में हुई थी. उसकी 2 बेटियां है. पति अक्सर नशे में अपने दोस्तों के साथ आता था. इस दौरान उसके दोस्त छेड़छाड़ करते थे. जिसका विरोध करने पर पति दोस्तों के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाता था.
इसे भी पढ़ें- ‘तुम्हें तीनों बेटे के साथ…,’सास ने नवविवाहिता से कहा कुछ ऐसा कि सुनते ही उड़ गए होश, पूरा मामला जानकर घूम जाएगा माथा
पति की बात नहीं मानी तो मारपीट की. जिसके बाद वह बेटियों को लेकर अपने मायके लौट गई और पति से तलाक लेने के लिए कोर्ट से अपील की. जिसके बाद पति दोस्तों के साथ मायके आया और घर में पथराव कर जान से मारने की धमकी दी. मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस मामले में कार्रवाई करने की बात कह रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें