लखनऊ. उत्तर प्रदेश के आबकारी विभाग ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब के निर्माण, बिक्री और वितरण को रोकने के लिए चल रहे प्रवर्तन अभियान के दौरान 4,248 लीटर शराब जब्त की, 85 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया और 191 प्राथमिकी दर्ज की है. अतिरिक्त मुख्य सचिव आबकारी संजय भूसरेड्डी ने बताया कि अभियान के दौरान दो वाहनों को भी जब्त किया गया है.

आबकारी आयुक्त सेंथिल सी. पांडियन ने कहा कि आबकारी और पुलिस अधिकारियों की एक संयुक्त टीम ने हाथरस में 11 और 12 जनवरी को संतोष कुमार के पास से अवैध शराब की 267 बोतल बरामद की है. शराब दिल्ली और हरियाणा में बिक्री के लिए थी. एक संयुक्त टीम ने उन्नाव से अवैध शराब के निर्माण के लिए अन्य सामग्री के अलावा 3,040 लीटर स्प्रिट वाले 15 ड्रम, 7,245 क्वार्टर वाले 161 क्रेट अवैध शराब ब्रांड, 2,000 खाली आधे मैकडॉवेल नंबर 1 ब्रांड की बोतलें बरामद कीं.

इसे भी पढ़ें – UP ELECTION : पहले चरण की 11 जिलों की 58 सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू

एक अवैध शराब फैक्ट्री की पहचान की गई और दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. तीसरी घटना में फर्रखाबाद से 68,400 बोतल के ढक्कन बरामद किए गए. आबकारी विभाग अवैध शराब निर्माण में शामिल लोगों की पहचान कर रहा है.