गाजियाबाद। जल निगम का अधिशासी अभियंता विक्रम सिंह को 13 लाख की घूस लेते विजिलेंस की टीम ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है. यूपी पुलिस विजिलेंस टीम ने गाजियाबाद के कविनगर से इंजीनियर को ठेकेदार से ठेका देने के नाम पर रिश्वत लेते हुए दबोच लिया.
ठेकेदार से करोड़ों के प्रोजेक्ट को शुरू करने के नाम पर इंजीनियर 13 लाख की घूस ले रहा था. आरोपी के पास से टीम ने रिश्वत में लिए गए 13 लाख रुपए बरामद किए हैं. आरोपी अधिशासी अभियंता 3.60 करोड़ रुपए के ठेके के नाम पर 25 लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा था. इस मामले की शिकायत ठेकेदार ने एसपी विजिलेंस से की थी. इसके बाद टीम का गठन कर आरोपी काे पकड़ा गया.
अधिशासी अभियंता विक्रम सिंह मूलरूप से बुलंदशहर के थाना डिबाई स्थित गांव गालिबपुर का रहने वाला है. वह जल निगम की दिल्ली जल संपूर्णति रखरखाव इकाई गाजियाबाद में तैनात है. राजनगर सेक्टर एक स्थित जल निगम मुख्य अभियंता के कार्यालय में बैठता है. वर्तमान में वह सेक्टर 62 नोएडा ओवरजीस टावर में परिवार के साथ रह रहा था. फरवरी 2021 में जल निगम के ठेकेदार मेरठ निवासी सतीश कुमार काे मुरादनगर में सिल्ट हटाने का ठेका 3.60 करोड़ रुपए में मिला था. इसकी एवज में विक्रम सतीश से सात फीसद कमीशन की मांग कर रहा था.
read more- Coronavirus Effect: Maharashtra Migrant Workers Heads home Amid Fears of Another Lockdown
स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें
मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें
- शहनाज गिल ने ऑरेंज टॉप में शेयर किया Photos, फैंस बोले- ‘मार ही डालोगी क्या’
- ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड नहीं, उनकी Sister भी बहुत Sweet हैं… आपने देखी है उनकी तस्वीरें ?
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें