शामली. जिले में एक मकान विस्फोट होकर गिरने की घटना में मलबे दबने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं दो लोग घायल बताए जा रहे हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया है, जहां घायलों की हालत भी गंभीर बनी हुई है.
जानकारी के अनुसार, हादसा शामली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला काजी वाड़ा में हुआ है. जहां एक मकान में पटाखे बनाने का काम किया जा रहा था, तभी धमाका हो गया जिससे मकान भरभराकर नीचे गिर गया और कई लोग मलबे में दब गए. जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. हादसे में मरने वाली महिला का नाम खुशनुमा बताया जा रहा है. जो अपने परिवार के साथ इस मकान में रहती थी. इस घर में बड़ी मात्रा में पटाखे रखे हुए थे. पटाखों को बनाते समय इनमें अचानक आग लग गई और जोरदार धमाका हुआ. जिससे मकान धराशाही हो गया.
इसे भी पढ़ें – संबंध बनाने नहीं दे रही थी पत्नी, गुस्से में पति ने गला घोटकर कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस का कहना है कि हादसे में खुशनुमा नाम की महिला की मौत हो गई है, जबकि नूरजहां व सलीम घायल हो गए. सभी को शहर के निजी अस्पताल में ले जाया गया है. पुलिस मौके पर मौजूद है और मामले की जांच में लगी है.
Read more – India Records 38,353 cases; Significant Rise in R Value Observed
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक