अंकित मिश्रा, बाराबंकी. बुधवार की दोपहर संदिग्ध हालत में रेलवे लाइन के किनारे बकरियों को चरा रहे दो बच्चे पॉलीथिन में रखे विस्फोटक की चपेट में आ गए और बहुत ही तीव्र विस्फोट हो गया. जिससे दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. विस्फोट की तेज आवाज सुनकर घटनास्थल पर लोगों का जमावड़ा लग गया.
वहीं गंभीर रूप से जख्मी बच्चों को इलाज के लिए सीएचसी रामनगर भेजा गया. हालत ज्यादा गंभीर होने पर बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है. वहां दोनों ही बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है. विस्फोट होने की सूचना पर सीओ रामनगर दिनेश दुबे और एसपी यमुना प्रसाद घटनास्थल का जायजा लेने स्वंय ही पहुंचे. वहीं रेलवे लाइन की दूसरी तरफ स्थित रामनगर ब्लाक के कार्यालय में काम निपटा रहे ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी ने हत्या की आशंका जताते हुए अपनी जान को खतरा बताया है. उन्होंने कहा है कि विपक्षी मेरी हत्या करवाना चाहते हैं.
इसे भी पढ़ें – जाने कौन है अविनाश मोदी जिसके पास से मिली 400 करोड़ के अघोषित संपत्ति
विस्फोट की सूचना पर भारी पुलिस बल समेत सीओ रामनगर दिनेश कुमार दुबे के साथ थाना प्रभारी रामचंद्र सरोज घटनास्थल पर पंहुचकर जांच पड़ताल की. उसके बाद जानकारी होते ही मुख्यालय से एसपी यमुना प्रसाद भी मौके के लिए दलबल के साथ में रवाना हुए और घटना स्थल का जायजा लिया. वहीं घायल बच्चों का हाल जानने एसपी खुद ही सीएचसी रामनगर पंहुचे और बताया कि विस्फोट की जांच की जा रही है. किन परिस्थितियों में संदिग्ध वस्तु दगी उसका भी पता लगाया जा रहा है. जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी. वहीं रेलवे लाइन की दूसरी तरफ स्थित ब्लाक कार्यालय में काम निपटा रहे ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी ने कहा कि विपक्षी मेरी हत्या का षड्यंत्र कर रहे हैं ये उन्ही लोगों का काम हो सकता है.
Read more – India Records 38,353 cases; Significant Rise in R Value Observed
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक