UP News. उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के 196 गांवों में 19.60 करोड़ की लागत से उचित दर की मॉडल शॉप बनेंगी. चालू वित्तीय वर्ष में इन मॉडल शॉप का निर्माण मनरेगा मद से कराया जाएगा. मनरेगा से काम कराए जाने के चलते जॉब कार्डधारक श्रमिकों को गांव में ही रोजगार मिलेगा. सार्वजनिक स्थानों पर गांवों में उचितदर की दुकान बन जाने से कार्डधारकों को भी आसानी रहेगी.

मुख्यमंत्री की तरफ से गांवों में सरकारी भूमि पर मनरेगा मद से अन्नपूर्णा भवन के नाम से मॉडल शॉप बनवाए जाने की प्राथमिकता दी गई. जिले में चालू वित्तीय वर्ष में 19 विकास खंडों से गांवों में मॉडल शॉप बनवाए जाने के लिए प्रस्ताव लिए गए. बताया जा रहा है कि करीब 1,150 वर्ग फीट में दुकान का निर्माण और उपभोक्ताओं के बैठने के लिए बरामदा आदि काम कराया जाता है. इसके लिए मॉडल एस्टीमेट तैयार कराया गया है.

इसे भी पढ़ें – Bharatma Ashok Singhal Veda Award : अभ्यर्थियों को पुरस्कार वितरित करेंगे सीएम योगी, इन श्रेणियों में दिया जाएगा इनाम

एक मॉडल शॉप के निर्माण पर तकरीबन 10 लाख रुपए की लागत आती है. इसमें ग्राम पंचायत की ओर से कराए जाने वाले काम में मनरेगा जॉब कार्डधारकों को रोजगार दिए जाने की अनिवार्यता दी गई है. इससे जॉब कार्डधारक परिवारों को गांव में ही रोजगार भी मिल जाता है. डीएम मंगल प्रसाद सिंह ने मॉडल शॉप निर्माण को स्वीकृति दे दी है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक