लखनऊ. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का ऐलान होते ही फेक करेंसी का जाल फैल गया है. तालकटोरा पुलिस और डीसीपी वेस्ट की सर्विलांस टीम ने फेक करेंसी गिरोह का किया खुलासा किया है. मास्टरमाइंड सलमान उर्फ आफताब सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही 81550 जाली नोट बरामद किए गए हैं.

बरामद जाली नोटों में 500, 200, 100, 50 और 20 की फेक करेंसी शामिल है. हाई क्वालिटी कलर प्रिंटर, बांड पेपर, कटर व अन्य उपकरण भी बरामद हुआ है. यह गिरोह असली नोटों को स्कैन कर नकली नोट तैयार करता था. रिफा कालोनी हसियामऊ में किराए के घर मे रहकर गिरोह फेक करेंसी तैयार करता था.

वेंडरों के जरिए शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में फेक करेंसी खपाई जा रही थी. गिरोह 60 हजार की फेक करेंसी के बदले 10 हजार की असली रकम देता था. पुलिस का दावा है कि चुनावी माहौल में ग्रामीण इलाकों में नकली करेंसी खपाई जा रही है.