बरेली. पिता खाने के लिए मछली लेकर आए थे. मछली बन गई और सबकी थाली परोस भी दी. सब खाकर उंगलियां चाट रहे थे. जैसे ही लाइट आई तो बर्तन में छिपकाली दिख गई. फिर क्या था, सभी अस्पताल में भर्ती होने पहुंच गए. पूरा मामला थाना कैंट क्षेत्र का है. यहां मछली पकाते वक्त खाने में छिपकली गिर गई. जिससे खाना जहरीला हो गया. खाना खाने के बाद राजमिस्त्री समेत उसके पूरे परिवार की हालत बिगड़ गई. इसके बाद ही पूरे परिवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पूरे परिवार का इलाज चल रहा है. जहां सभी की हालत नाजुक बताई जा रही है.

दरअसल, बुखारा में एक राज मिस्त्री के परिवार ने खाने में मछली बनाई थी. लेकिन छिपकली ने सारा जायका बिगाड़ दिया और स्वास्थ्य भी. हालत बिगड़ने पर तुरंत ही जिला अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया. जिला अस्पताल में भर्ती सद्दाम का कहना है कि उनके भाई आबिद राज मिस्त्री हैं और वह काम से लौटते वक्त मछली ले आए थे.

इसे भी पढ़ें : प्यार में पागल हाथी : मादा की तलाश में मस्त हुआ गजराज, हथिनी के इश्क में बेड़ियां तोड़कर भागा, मनाने के लिए भेजा गया 12 हाथियों का झुंड

मछली खाने के करीब घंटे भर बाद परिजनों की हालत बिगड़ी तो देखा कि बची हुई मछली में छिपकली की पूंछ पड़ी हुई है. इसे देखकर परिवार की हालत और खराब हो गई. फिलहाल पूरे परिवार का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. विशेषज्ञों का कहना है कि परिवार के सदस्यों को रिकवर करने में अभी समय लगेगा. क्योंकि बॉडी में जहर फैल चुका है.