नई दिल्ली. कांग्रेस ने मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी को जिम्मेदारी दी है. उनको कांग्रेस माइनॉरिटी डिपार्टमेंट के चेयरमैन बनाए गए हैं. यह नियुक्ति कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने की है.

कांग्रेस ने शायर इमरान प्रतापगढ़ी को पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से गुरुवार को जारी बयान के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रतापगढ़ी की नियुक्ति की. प्रतापगढ़ी ने नदीम जावेद का स्थान लिया है.

इसे भी पढ़ें – महिलाओं के साथ मारपीट करने वाले पुलिस के खिलाफ हो कड़ी कार्रवाई – इमरान प्रतापगढ़ी

बता दें कि इमरान प्रतापगढ़ी उर्दू और हिंदी के कवि है. उनकी पहचान शायर के रूप में देश भर में हैं. इमरान पिछले कई चुनावों में कांग्रेस के लिए स्टार प्रचारक की भूमिका भी निभा चुके हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में वह मुरादाबाद से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव भी लड़े थे, लेकिन वे हार गए थे.

Read more – India Logs 1.34 Lakh Cases; Steady Decline in Active Cases Observed