मेरठ. देश की राजधानी दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर से बुधवार को अपने गांव सिसौली के लिए रवाना हुए भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का जगह-जगह पर जोरदार स्वागत हुआ. इस दौरान उनके काफिले पर खूब फूलों की बरसात हुईं. यही नहीं मेरठ में तो किसानों ने जश्न में ठुमके भी लगाए.

जैसे ही राकेश टिकैत का काफिला परतापुर पहुंचा तो किसानों ने गाना बजाकर डांस शुरू कर दिया. इसके बाद राकेश टिकैत किसानों के बीच पहुंचे और कहा कि यह हम सभी की जीत है. वहीं सभी ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई. राकेश टिकैत का काफिला बुधवार को गाजीपुर बॉर्डर से मेरठ के सिवाया टोल प्लाजा होते हुए खतौली पहुंचा. यहां से टिकैत का काफिला सौरम के लिए रवना हो गया. बताया गया कि हड़ौली और सिसौली में मुख्य कार्यक्रम होंगे. वहीं किसान भवन को रोशनी से सजाया गया है.

बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने राकेश टिकैत को चुनाव लड़ने का न्यौता दिया है. इस पर टिकैत ने कहा कि चुनाव लड़ने का कोई विचार नहीं है. किसान हित में ही लड़ाई लड़ी जाएगी. सरकार को 15 जनवरी तक का समय दिया गया है. अभी धरना पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है, बल्कि स्थगित किया गया है.