लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सरकार को खुले तौर पर चेताया. उन्होंने कहा कि किसान ना झुकने वाला है ना हटने वाला है. सरकार की मंशा पर सवाल उठाते उन्होंने कहा कि जब तक सरकार किसान बिल को उनके पक्ष में नहीं करती, तब तक सभी किसान इसी तरह से विरोध-प्रदर्शन करते रहेंगे और बॉर्डर पर डटे रहेंगे.
केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ हो रहे कार्यक्रम में किसानों को समर्थन देने पहुंचे एसपी छात्र सभा, आप छात्र विंग, एनएसयूआई के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को पुलिस ने धारा 144 का हवाला देते हुए रोक लिया. इस बीच कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई. सिरोज कैफे के गेट पर पुलिस ने ताला जड़ दिया. पुलिस के इस रवैया से क्रोधित कार्यकर्ताओं ने इसे तानाशाह रवैया बताते हुए जमकर नारेबाजी की. इस दौरान विद्यार्थियों ने राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला.
इसे भी पढ़ें – राकेश टिकैत ने CM योगी को दी खुली चुनौती, कहा- सरकार नहीं मानी तो लखनऊ को बना देंगे दिल्ली
किसान नेता राकेश टिकैत का लखनऊ के सिरोज कैफे में एक कार्यक्रम आयोजित था. इस कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के यूथ विंग के सैकड़ों कार्यकर्ता किसानों को समर्थन देने पहुंचे, लेकिन पुलिस के रवैया के कारण किसी को भी अंदर जाने नहीं दिया गया. जिसकी वजह से आक्रोशित कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई.
Read more – Typhoon Mirinae heads towards Tokyo Olympics final day
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक