आगरा. उत्तर प्रदेश में डीएपी खाद के लिए मारामारी है. डीएपी खाद की आपूर्ति और उसकी कालाबाजारी रोकने के लिए किसान नेता कई बार जिला प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है. जिसको लेकर आक्रोशित किसान नेता चौधरी रामवीर सिंह और सौरभ चौधरी ने इस समस्या से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को रूबरू कराने के लिए अपने खून से पत्र लिखा और उसे स्पीड पोस्ट भी किया है.
किसानों को अपने खेतों में खेती के लिए डीएपी नहीं मिल रही है, जिससे फसल बर्बाद हो रही है. डीएपी की मांग पूर्ति के लिए अब किसान मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र लिख रहे हैं. इस पत्र में किसानों ने लिखा है कि ” सेवा में आदरणीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश सरकार. महोदय आगरा जिले में डीएपी उपलब्ध नहीं है कृपया डीएपी को उपलब्ध कराएं”
इसे भी पढ़ें – चुनाव नजदीक आते ही किसानों को मनाने में लगी सरकार, भाकियू और यूपी सरकार की हुई बैठक, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा…
डीएपी खाद की मांग को लेकर अपने खून से मुख्यमंत्री को पत्र लिखने वाले किसान नेता चौधरी रामवीर सिंह और सौरभ चौधरी का कहना है कि आगरा जिले में पिछले कई दिनों से डीएपी की किल्लत चल रही है. किसान को खाद नहीं मिल रहा, लेकिन उसकी आगरा जिले में काला बाजारी जरूर हो रही है. डीएपी के लिए किसान दर-दर भटक रहा है.