नोएडा. किसानों ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा के पास जीरो पॉइंट पर बुधवार को शक्ति प्रदर्शन करते हुए महापंचायत किया. जिसको लेकर सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए एक हाईलेवल कमेटी का गठन कर दिया है.
इसे भी पढ़ें- ‘सच में वेरी टेस्टी…’ गधी का दूध पीकर बाबा रामदेव को आ गया मजा, देखें VIDEO शेयर कर और क्या कहा?
बता दें कि आंदोलनरत किसानों की समस्या के समाधान के लिए 5 सदस्यों की कमेटी का गठन किया है. कमेटी का अध्यक्ष प्रमुख सचिव अवस्थापना औद्योगिक विकास अनिल कुमार सागर को बनाया गया है. इस कमेटी में एसीईओ ग्रेटर नोएडा सौम्य श्रीवास्तव विशेष सचिव अवस्थाना औद्योगिक विकास पीयूष वर्मा, एसीईओ नोएडा संजय खत्री समेत 5 सदस्य शामिल हैं. नोएडा और ग्रेटर नोएडा के किसानों की समस्याओं पर विचार करने के बाद समिति 1 महीने में अपनी रिपोर्ट समाधान की सिफारिशों के साथ सरकार को सौपेंगी.
क्या है किसानों की मांग
किसानों की 2 प्रमुख मांग है. पहली, अधिग्रहित जमीन का 10% हिस्सा उन्हें पूर्ण रूप से विकसित करके दिया जाए. दूसरी, 2013 के भूमि अधिग्रहण कानून के तहत उन्हें उचित मुआवजा प्रदान किया जाए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें