नई दिल्ली. केंद्र सरकार के नए तीन कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए अब कुछ ही महीने बचे हैं. ऐसे में किसानों ने पश्चिम बंगाल की तरह यूपी में भी भाजपा को हराने के लिए रणनीति बना ली है. संयुक्त किसान मोर्चा ने 5 सितंबर को मिशन यूपी की शुरुआत करने की योजना बनाई है. इसकी शुरुआत मुजफ्फरनगर से किसान महापंचायत करके की जाएगी.
राकेश टिकैत ने चंडीगढ़ में प्रेस कांन्फ्रेंस करके पंजाब और हरियाणा के किसानों को यूपी के मुजफ्फरनगर में पहुंचने की अपील की है. 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर में किसानों की महापंचायत करके मिशन यूपी की शुरुआत की जाएगी. इसके तहत यूपी में पहले महापंचायत फिर हर मंडल में किसानों की रैली होगी. लेकिन जब उनसे मिशन पंजाब शुरु करने पर सवाल पूछा गया तो उनका जवाब था, ‘जब चुनाव होगा तो देखा जाएगा. वहां भी करेंगे जब आचार संहिता लग जाएगी तब बताएंगे.’
इसे भी पढ़ें – किसान आंदोलन : लाठीचार्ज के बाद घायल किसान ने तोड़ा दम, किसानों ने दी श्रद्धांजलि
जोगिंदर सिंह उगरांवा ने कहा कि मुजफ्फरनगर की महापंचायत से फ्री होकर फिर हम मिशन पंजाब भी चलाएंगे लोगों को समझाएंगे कि कैप्टन अमरेंदर ने जो वादे किए थे उनको उन्होंने पूरा नहीं किया है. उधर पंजाब के गांवों में जिस तरह किसानों ने सभी पार्टियों के खिलाफ पोस्टर वॉर शुरु किया है, उसके चलते किसान संगठनों के बीच चुनाव को लेकर तमाम मतभेद हैं.
Read more – 30,941 Infections Logged; Third Wave Alert Sounded
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक