फतेहपुर. जिले में हत्या और आत्महत्या की एक खौफनाक घटना सामने आई है. जहां एक सनकी युवक ने पहले अपनी पत्नी को गोली मारकर हत्या की. उसके बाद खुद को भी गोली मारकर खत्म कर लिया. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा.

इसे भी पढ़ें- संभलकर रहना मौत घूम रही है… 12 घंटे के अंदर तेंदुए ने 2 लोगों पर किया हमला, खौफ में जी रहे लोग, आखिर कब पकड़ा जाएगा आदमखोर?

बता दें कि पूरा मामला गाजीपुर थाना क्षेत्र के लमेहटा गांव का है. जहां रहने वाले मुकेश निषाद ने गोली मारकर अपनी पत्नी की हत्या की और फिर खुद भी जान दे दी. मुकेश ने 2019 में हमीरपुर जिले के जमुना घाट की रहने वाली गुड़िया से प्रेम विवाह किया था. दोनों के तीन बच्चे हुए. दोनों के बीच आए दिन झगड़ा होता था. आसपास के लोगों का कहना है कि मुकेश को शक था कि उसकी बीवी का किसी के साथ अफेयर चल रहा है. जिसकी वजह से खूनी वारदात को अंजाम दिया.

इसे भी पढ़ें- 1 लड़की, 4 लड़के और हैवानियतः राजधानी में 17 साल की किशोरी के साथ गैंगरेप, दरिंदगी की वारदात जानकर दहल उठेगा दिल

घटना को लेकर मुकेश की मां का कहना है कि बेटे की मानसिक स्थिति कुछ दिनों से ठीक नहीं थी. रात में कमरे से गोली की आवाज आई तो मौके पर पहुंचकर पाया कि बेटा औऱ बहू की लाश बेड पर खून से लथपथ पड़ी थी. दोनों के शव के पास तमंचा पड़ा था. जिसके बाद मामले की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी. पुलिस ने मौके से तमंचा और 2 कारतूस बरामद किया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल मौत की असल वजह का पता नहीं चल सका है. घटना की जांच के बाद ही मामला साफ हो पाएगा.