एटा। सावन के महीने में गांव के लोगों की गलती की वजह से नाग की मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि इसी परिवार के घर नाग पंचमी के दिन नागिन निकल आई। ग्रामीणों का दावा है कि नागिन नाग की मौत का बदला लेने के लिए आई। इस वजह से पूरा परिवार दहशत में आ गया। हालांकि वन विभाग की टीम ने नागिन को पकड़ लिया।

दहशत में काटी ग्रामीणों ने पूरी रात

एटा के अलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नाग पंचमी के दिन नागिन निकल आने से ग्रामीणों ने पूरी रात दहशत में काटी। ग्रामीणों द्वारा सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना मिलने पर पहुंची वन विभाग की टीम नें कड़ी मशक्कत के बाद नागिन को पकड़ पाए, तब कहीं जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

READ MORE: ‘Good Bye in My Life’, छात्रा के एक पोस्ट से अलर्ट हुआ मेटा, 19 मिनट में ऐसे बची युवती की जान…

नाग पंचमी के दिन नागिन निकली

ग्रामीणों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना अलीगंज क्षेत्र के ग्राम सरौतिया निवासी प्रवेश दीक्षित के घर में नाग पंचमी के दिन नागिन निकल आई। ग्रामीणों नें बताया कि 15 दिन पूर्व ग्रामीणों से नाग मर गया था, जिस कारण नागिन अपने नाग का बदला लेने के लिए आई थी। पूरी रात नागिन ने उत्पाद मचाया और ग्रामीणों को दहशत में डाले रखा। सुबह होते ही तत्काल ग्रामीणों द्वारा वन विभाग की टीम को कॉल किया।

READ MORE: भाजपा सरकार को देश का असली… अखिलेश यादव का करारा हमला, चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कही ये बात…

सूचना मिलने पर तत्काल वन विभाग की टीम मौका पर पहुंची और नागिन पकड़ने कर रेस्क्यू चालू कर दिया। वन विभाग की टीम कड़ी मशक्कत के बाद नागिन को पकड़ पाई। वन विभाग की टीम द्वारा नागिन को पकड़ने के दौरान नागिन गुस्से में फन ऊपर करके फुसकरती रही ।

READ MORE: ये आत्महत्या नहीं हत्या है! फांसी पर लटकता मिला विवाहिता का शव, दहेज प्रताड़ना का आरोप, जानिए क्रूरता की कहानी…

वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि बरसात के मौसम के कारण घरों में चूहों के शिकार करने की वजह से सांपों के निकलने की संभावना बढ़ जाती है। नागिन ने जल्द ही में कोई शिकार नहीं किया है, जिसकी वजह से एक ही स्थान पर घूमती रही। वन विभाग की टीम द्वारा नागिन के रेस्क्यू के बाद पर परिजनों नें राहत की सांस ली। वन विभाग की टीम नागिन को अपने साथ ले गई।