Festival Special Train, गोरखपुर. त्योहारों का सीजन शुरु हो चुका है. रक्षाबंधन फिर जन्माष्टमी और आने वाले दिनों में गणेशोत्सव, नवरात्रि, दीपावली, छठ आदि त्योहार मनाए जाएंगे. लिहाजा इसे देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन से यात्रियों की सुविधा के लिए त्योहार स्पेशल ट्रेन (Festival Special Train) चलाने की घोषणा की है. दशहरा, दिवाली, और छठ जैसे बड़े त्यौहारों के दौरान भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने ये निर्णय लिया है.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को 2 नई विशेष ट्रेन चलाने की अनुमति दी गई है. जिनमें गोरखपुर-अमृतसर स्पेशल और मऊ-गोरखपुर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन शामिल है. मऊ-आनंद विहार टर्मिनस-मऊ त्यौहारों विशेष साप्ताहिक ट्रेन का संचालन मऊ से 19 सितंबर से 28 नवंबर तक हर गुरुवार को होगा. वहीं आनंद विहार से वापसी यात्रा 20 सितंबर से 29 नवंबर तक हर शुक्रवार को होगी. जो मऊ से चलकर बेलथरा रोड, भटनी, देवरिया सदर होते हुए गोरखपुर पहुंचेगी.
इसे भी पढ़ें : इन्फ्लूएंसर की बल्ले-बल्लेः यूट्यूबर्स को 8 लाख रुपए देगी योगी सरकार, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने वालों को मिलेगा इतना पैसा…
गोरखपुर से सुबह 7 बजे रवाना होकर खलीलाबाद, बस्ती, मनकापुर, गोंडा, बुढ़वल, सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद, और गाजियाबाद होते हुए रात 8:30 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी. जो वापसी में रात 12:25 बजे आनंद विहार से चलकर अगले दिन दोपहर 3 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. इस ट्रेन में 21 कोच लगाए जाएंगे, जिसमें शयनयान, साधारण द्वितीय श्रेणी और एसी के कोच शामिल होंगे.
जानकारी के मुतबिक गोरखपुर-अमृतसर-गोरखपुर त्योहार विशेष साप्ताहिक ट्रेन (Gorakhpur-Amritsar-Gorakhpur Festival Special Weekly Train) का संचालन 18 सितंबर से 27 नवंबर तक हर बुधवार को गोरखपुर से और 19 सितंबर से 28 नवंबर तक हर गुरुवार को अमृतसर से किया जाएगा. ये ट्रेन गोरखपुर से दोपहर 2:40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 9:30 बजे अमृतसर पहुंचेगी. वापसी यात्रा में ये ट्रेन दोपहर 12:45 बजे अमृतसर से चलकर अगले दिन सुबह 8:50 बजे गोरखपुर आएगी. इस ट्रेन में 18 कोच होंगे. जिसमें साधारण द्वितीय श्रेणी, शयनयान और एसी कोच शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें : दो प्रेमिकाओं ने प्रेमी को रात में बुलाया मिलने, साथ ले आई टॉर्च, फिर खेत में जो हुआ…
इसके अलावा छपरा से जम्मू के उधम सिंह नगर के बीच चलने वाली छपरा-शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) स्पेशल ट्रेन के टाइमिंग को भी 28 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है. ये ट्रेन अब शनिवार को छपरा से दोपहर 2 बजे निकलेगी और गोरखपुर स्टेशन से रात 8:55 बजे निकलकर अगले दिन रात 10:10 बजे उधमपुर पहुंचेगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक