बुलंदशहर. शुद्ध देसी घी के नाम पर चर्बी वाला नकली घी बेचने वाले कारोबारी पर एफआईआर हुई है. वहीं गोदाम की चाभी न देने पर दुकान को सील कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक शिव किराना स्टोर के स्वामी मेवाराम के खिलाफ नामी कम्पनी पारस के नाम से दूषित और चर्बीयुक्त घी बेचने का मुकदमा दर्ज कराया गया है.
बताया जा रहा है कि यहां 2 क्विंटल से ज्यादा ‘शुद्ध देसी घी’ लिखा हुआ नकली घी बरामद हुआ था. सेम्पल जांच के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद खुलासा होगा कि घी में किस जानवर की चर्बी मिलाई जा रही थी.
इसे भी पढ़ें : रहबर फूड्स को ED का नोटिस, मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज करने की तैयारी, निदेशालय ने मांगी जानकारी
जानकारी के मुताबिक मेवाराम ने अपने गोदाम की चाभी जांच टीम को नहीं दी. जिसके बाद टीम ने गोदाम सील कर दिया था. आशंका है कि गोदाम में बड़े स्तर पर यह काम चल रहा था.