झांसी. प्रेमनगर थाना क्षेत्र के हंसारी में देर रात शॉर्ट सर्किट होने के कारण किराना की दुकानों में आग लग गई. आग ने दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे वहां अफरातफरी मच गई. अचानक लगी आग से दुकानें जलकर खाक हो गई.

दुकानों के अंदर तेल-घी अत्याधिक मात्रा में रखा हुआ था, इसलिए आग की तीव्रता इतनी भीषण थी कि आग की चपेट में आने से दुकानदारों के अनुसार उनका लगभग दो करोड़ का नुकसान हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. दुकानदारों का कहना है कि विद्युत विभाग की लापरवाही से खंभे में शॉर्ट सर्किट होने से किराना स्टोर की दुकानों में आग लग गई. आग लग जाने के बाद आस-पास के लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया. लेकिन आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते किराने की अन्य दुकानें आग की चपेट में आ गई और जलकर खाक हो गईं.

इसे भी पढ़ें – बेटे की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, डिप्रेशन में आकर पिता ने लगाई फांसी

वही दुकानदार प्रदीप साहू ने बताया कि हम लोग पहले से ही लॉकडाउन की मार झेल रहे थे. अब आग लगने से लगभग सभी दुकानों में दो करोड़ से अधिक का माल भरा हुआ था, जो आग की चपेट में आने से पूरी तरह जलकर खाक हो गया. विद्युत विभाग की ओर से अभी तक इस आरोप पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.