बाराबंकी. मंगलवार को घर में अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत हो गई. वहीं घर में रखी हजारों रुपए की नकदी और सारा सामान जलकर खाक हो गया. मौत की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची. पुलिस ने ने मृत वृद्ध का शव का पंचनामा भरकर अंतिम संस्कार के लिए परिवार वालों के सुपुर्द कर दिया.

जानकारी के अनुसार लोनी कटरा थानाक्षेत्र के बीरम खेड़ा गांव निवासी जगदीश पुत्र कामता प्रसाद के घर मे मंगलवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि आग से जगदीश के घर का सारा सामान जलकर राख हो गया. घर मे रखी हजारों रुपए की नकदी भी जलकर स्वाहा हो गई. उसी आग की चपेट में आने से घर मे बिस्तर पर लेटे हुए बृद्ध जगदीश के पिता 80 वर्षीय कामता प्रसाद की भी मौत हो गई. आग लगने की सूचना पर पंहुची स्थानीय लोनी कटरा पुलिस ने वृद्ध का शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के बजाए परिवार वालों के सुपुर्द कर दिया. जिसके बाद परिवार वालों ने मृत हुए कामता प्रसाद के शव का अंतिम संस्कार कर दिया.

इसे भी पढ़ें – पंजाब नेशनल बैंक में लगी आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां

वहीं एसओ लोनी कटरा दुर्गा प्रसाद शुक्ल ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. लपटों की चपेट में आकर ही वृद्ध की मौत हुई थी इसलिए कुछ भी संदिग्ध न होने पर वृद्ध का पंचनामा भरकर पुलिस ने शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया. जिससे वो लोग आसानी से शव का अंतिम संस्कार कर सके. अगर कुछ भी संदेहास्पद स्थिति होती तो जरूर ही पोस्टमार्टम करवाया जाता.

Read more – 21 Cases of Delta Plus Variant Detected in Maharashtra