फिरोजाबाद. हैवानियत और हत्या की एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. 13 साल की किशोर की नग्न अवस्था में लाश मिली है. घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. शुरुआती जांच में कुकर्म कर हत्या की आशंका जताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें- डबल इंजन सरकार में ‘पैर तोड़ू’ विकासः UP में सरकारी स्कूलों में बच्चों की जान से खिलवाड़, छत गिरने से छात्र घायल, नींद में ‘सुस्त’ सरकार और ‘निकम्मा’ सिस्टम?

बता दें कि पूरा मामला टूंडला सुभाष चौराहे का है. जहां एक निर्माणाधीन बिल्डिंंग की छत में 13 साल के किशोर का शव मिला है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. शुरुआत में पुलिस को उसकी पहचान करने में काफी दिक्कत हुई, लेकिन कुछ घंटे बाद पुलिस ने किशोर की पहचान कर ली.

इसे भी पढ़ें- UP सरकार में कहां सेफ हैं बेटियां! गोदाम में 4 दरिदों ने किशोरी का ‘चीरहरण’, 2 दिन बुझाई हवस की प्यास, क्या ऐसे आएगा रामराज्य?

फॉरेन्सिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटा लिए हैं. किशोर की हत्या गला दबाकर की गई है. पुलिस हत्या के आऱोपी की तलाश में जुट गई है. जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने की बात पुलिस ने कही है. जानकारी के अनुसार, किशोर कबाड़ बिनने का काम करता था.