
फिरोजाबाद. हत्या की एक खौफनाक घटना सामने आई है. जहां शादी कैंसिल होने से नाराज युवक ने लड़की के घर घुसकर उसके भाई की हत्या कर दी. इसके बाद लड़की के ही घर में फांसी लगाकर खुद भी जान दे दी. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें- यहां तो अपने ही खूनी हैं…पिता और भाई ने युवती को सुलाई मौत की नींद, जानिए आखिर ऐसा क्या हुआ जो कर दिया खून
बता दें कि पूरा मामला थाना उत्तर क्षेत्र के टापा कला का है. जहां सचिन नाम के शख्स ने अपनी बहन की शादी भरतपुर (राजस्थान) के रहने वाले संतोष जैन के साथ तय की थी. वहीं जब सचिन को संतोष के गलत आदतों के बारे में जानकारी हुई तो बहन का रिश्ता कैंसिल कर दिया. फिर संतोष नाराज होकर लड़की के घर आ पहुंचा और लड़की के भाई सचिन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिससे उसकी जान चली गई.
इसे भी पढ़ें- मौत आई और साथ ले गई… ट्रेन के चपेट में आने से पति, पत्नी और बेटी के उड़े चिथड़े, जानिए 1 गलती से कैसे खत्म हुई 3 जिंदगी…
इतना ही नहीं बेटे पर हमला होता देख सचिन की मां बचाने के लिए आई. जिन पर संतोष ने हमला कर घायल कर दिया. उसके बाद वह उनके ही घर के एक कमरे में बंद कर लिया और फांसी लगाकर जान दे दी. घटना के बाद घर के अन्य सदस्यों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और रूम का दरवाजा तोड़कर देखा तो संतोष फांसी के फंदे पर लटका मिला.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें