मयंक शर्मा, फिरोजाबाद. जनपद के सिरसागंज थाना क्षेत्र में 12 साल के बच्चे की स्विमिंगपूल में डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद बच्चे के परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मृतक बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है.
इसे भी पढ़ें- यहां मुर्दे भी काम करते हैं… मनरेगा के नाम पर ग्राम प्रधान ने किया बड़ा खेला, फर्जीवाड़ा जानकर पकड़ लेंगे माथा
बता दें कि घटना सिरसागंज के वन खंडेश्वर रोड स्थित ए.के. वाटर पार्क की है. जहां आदित्य स्विमिंग पूल में नहाने के लिए गया था. जिसकी डूबने से उसकी मौत हो गई. घटना के बाद स्विमिंगपूल के कर्मचारी और मालिक बच्चे को बाहर निकाला और अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें- UP में तो पुलिस ही सेफ नहीं है…महिला दरोगा समेत 4 पुलिस कर्मियों बदमाशों ने पिकअप से रौंदा, मंजर देख कांप उठे लोग
उसके बाद कर्मचारी शव को अस्पताल में ही छोड़कर भाग गए. इस संबंध में मृतक के पिता रंजीत ने वाटर पार्क के मालिक और कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद मामले में आगे की कार्रवाई करने की बात कही जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें