मयंक शर्मा, फिरोजाबाद. जिले में बाइक सवार दो लोगों के शव सड़क किनारे खेत में पड़े मिलने से सनसनी फैल गई. लाश मिलने के बाद आशंका जताई जा रही है कि किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी है, जिसकी वजह से उनकी मौत हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है. हादसे के पीछे क्या वजह रही इसके बारे में जानकारी इकट्ठा की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- बेसिक शिक्षा मंत्री को बेसिक शिक्षा की जरूरत! ‘समिति’ पढ़ने में मंत्री संदीप सिंह के छूटे पसीने, जब मिनिस्टर का ये हाल है तो बच्चों का क्या होगा?

बता दें कि घटना शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में गांव कुढी के समीप की है. जहां सड़क के किनारे 2 लोगों की लाश और बाइक प पड़ी मिली. स्थानीय राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है. यह हादसा कैसे हुआ है, इसकी जानकारी नहीं हो सकी है.

इसे भी पढ़ें- मुझे चाहिए मतलब चाहिए…पत्नी से बार-बार इस चीज की पति कर रहा था डिमांड, बात नहीं बनी तो बेरहमी से कर दी हत्या, जानिए खूनीखेल की खौफनाक दास्तां…

वहीं प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी है, जिससे उनकी मौत हुई है. इंस्पेक्टर शिकोहाबाद प्रदीप कुमार का कहना है कि दो लोगों की मौत हादसे में हुई है. दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. मृतकों की पहचान ओमप्रकाश उर्फ ओमी और प्रवेश के रूप में हुई है.