मयंक शर्मा, फिरोजाबाद. जनपद के रहने वाले हाकिम सिंह ने दो साल पहले अपनी जिस बेटी को डोली में बैठाकर घर से विदा किया था. हाकिम सिंह और उनके परिजनों को यह उम्मीद नहीं थी कि उनकी बेटी की लाश गटर में मिलेगी. बेटी की लाश मिलने के बाद पिता दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर करे हैं.
इसे भी पढ़ें- मोहब्बत के लिए एक और ‘मर्द की बलि’: पहले मुस्कान, फिर सोनम और अब रीना ने प्रेमी के साथ बहाया पति का खून,’बेवफा बीवी’ का कांड जानकर कांप जाएगी रूह
बता दें कि मामला हरियाणा के फरीदाबाद रोशन नगर का है. जहां रहने वाली एक महिला की लाश गटर से बरामद हुई. दरअसल, यह लाश तनु नामक एक महिला की थी, जिसकी शादी 2 साल पहले साल 2023 में फरीदाबाद के रोशन नगर निवासी कपड़ा कारोबारी अरुण कुमार के साथ हुई थी. महिला का मायका फिरोजाबाद जनपद के शिकोहाबाद शहर के खेड़ा मोहल्ले में है. जहां रहने वाले हाकिम सिंह राजपूत ने बेटी तनु की शादी बड़े अरमानों के साथ की थी, लेकिन उनकी बेटी के क्रूर ससुरालीजन ने दहेज के लिए उसकी हत्या कर दी.
इसे भी पढ़ें- सपा में सब कुछ ठीक नहीं! बैठक में जिलाध्यक्ष से भिड़ गए पार्टी कार्यकर्ता, ‘तू-तू मैं-मैं’ के बीच लगाए गंभीर आरोप, जानिए बवाल के पीछे की वजह…
अरुण ने हाकिम सिंह को जानकारी दी थी कि उनकी बेटी तनु 23 अप्रैल को लापता हो गई है. अरुण ने गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में भी दर्ज कराई थी. बेटी के लापता होने की जानकारी मिलने के बाद हाकिम सिंह खोजबीन में लगा गए. इसी दौरान उन्हें इस बात की जानकारी मिली कि जिस दिन तनु गायब हुई थी, उसी दिन घर के बाहर जेसीबी से एक गढ्ढा खोदा गया था. पिता हाकिम सिंह ने पुलिस से अनुरोध कर वह गढ्ढा खुदवाया तो बेटी का शव उस गढ्ढे से बरामद हुआ. हाकिम सिंह की तहरीर पर फरीदाबाद में आरोपी ससुरालीजनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. हाकिम सिंह ने दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें