मयंक शर्मा, फिरोजाबाद. शिकोहाबाद क्षेत्र में जलभराव की विकराल समस्या को लेकर समाजवादी पार्टी के शिकोहाबाद विधायक मुकेश वर्मा ने अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया. गंदे पानी से लबालब भरी सड़क पर विधायक स्वयं पालथी मारकर बैठ गए. उनके साथ कई समर्थक भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए.
इसे भी पढ़ें- UP में हैं या नहीं ब्रजेश पाठक जी..! महिला अस्पताल में गर्भवती और भ्रूण की मौत, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप, मंत्री जी मौत का जिम्मेदार कौन?
बता दें कि सपा विधायक मुकेश वर्मा का विरोध प्रदर्शन शिकोहाबाद कोतवाली, तहसील, थाने और रजिस्ट्री ऑफिस के सामने जमा गंदे पानी के खिलाफ था, जिससे आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. विधायक वर्मा ने शिकोहाबाद नगर पालिका पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के चलते नगर में साफ-सफाई और जल निकासी की व्यवस्थाएं पूरी तरह चरमरा गई हैं.
इसे भी पढ़ें- ‘सुशासन’ सरकार में कोई सेफ नहीं! बीच सड़क में कार रुकवाकर चांदी व्यापारियों से लूट, 90 लाख का माल ले उड़े शातिर, खाक छानने के लिए है कानून?
विधायक ने कहा कि बार-बार शिकायतों के बावजूद प्रशासन की चुप्पी दर्शाती है कि जनता की समस्याओं के समाधान को लेकर कोई गंभीरता नहीं है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही जलनिकासी की व्यवस्था नहीं की गई, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा. इस प्रदर्शन से नगर में हलचल मच गई और लोगों की भीड़ जमा हो गई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक