मयंक शर्मा, फिरोजाबाद. यूपी में बहन-बेटियों की सुरक्षा का दावा योगी सरकार करती तो है, लेकिन महिलाओं के खिलाफ अपराध पर लगाम लगाने में कामयाब होती नहीं दिखाई दे रही है. हर रोज प्रदेश में महिलाएं अत्याचार का शिकार हो रही है. अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां एक रिक्शा चालक ने गलत मंशा से वाहन को हाइवे छोड़कर सर्विस रोड पर सुनसान क्षेत्र की ओर मोड़ दिया. महिला को गलत लगा तो ऑटो से कूद गई. हालांकि, महिला की शिकायत पर ऑटो चालक को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. मिशन शक्ति अभियान के तहत की गई इस कार्रवाई में आरोपी को पैर में गोली लगने से घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें- ये इंसान हैं या हैवान! गर्भवती महिला की बेरहमी से पिटाई, दुनिया में आने से पहले ही बच्चे की मौत, जानिए पूरा मामला
बता दें कि मंगलवार की रात लगभग 1 बजे, एक महिला संगम एक्सप्रेस से शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन पर उतरी थी। महिला मैनपुरी चौराहा जाने के लिए ऑटो (नंबर UP-83 DT-6242) में सवार हुई. रास्ते में ऑटो चालक ने गलत मंशा से वाहन को हाइवे छोड़कर सर्विस रोड पर सुनसान क्षेत्र की ओर मोड़ दिया. महिला ने चालक की मंशा को भांपते हुए साहस का परिचय दिया और चलते ऑटो से कूदकर अपनी जान बचाई. इस दौरान उसे चोटें आईं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
इसे भी पढ़ें- देर आए दुरुस्त आए… दहेज की मांग, फिर शिशु को गर्भ में मारा, एक साल बाद मिला न्याय, अब सलाखों के पीछे जाएंगे सभी आरोपी
मामला सामने आने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनुज चौधरी के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन किया गया. पुलिस टीमों ने आसपास लगे CCTV कैमरों की मदद से आरोपी की पहचान की और दबिश दी.इस दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की. पुलिस मुठभेड़ के दौरान आरोपी राजेश कुमार को गिरफ्तार किया गया. आरोपी को पैर में गोली लगी है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. आरोपी के पास से एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस जब्त किया गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें