लखनऊ. भाजपा के पूर्व विधायक और पार्टी की राज्य कार्यकारिणी के सदस्य राम इकबाल सिंह सोमवार को समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल हो गए. एक तेजतर्रार नेता के रूप में पहचाने जाने वाले सिंह 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी हिंसा सहित प्रमुख मुद्दों पर पार्टी की नीतियों की आलोचना में मुखर रहे थे.

उन्होंने सपा नेताओं पर आईटी के छापे की भी आलोचना की थी. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “मैं मुद्दों पर बात कर रहा था, लेकिन कोई भी सुनने या जवाब देने को तैयार नहीं था. ऐसी पार्टी में रहने का क्या मतलब है जहां आपकी बात ही नहीं सुनी जाती और कोई आपकी बात नहीं मानता.” सिंह बलिया के जाने-माने ठाकुर नेता हैं और क्षेत्र में उनका काफी प्रभाव है.