बुलंदशहर. बसपा के पूर्व विधायक हाजी अलीम मरहूम के घर की कुर्की कर दी गई है. हाजी अलीम के दो बेटे हाजी अलीम के बेटे असद और जैद पर हत्या और हत्या के प्रयास का का आरोप है. इन पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख हाजी यूनुस के काफिले पर हमले करने का आरोप है. बता दें कि हाजी यूनुस के समर्थक की गोली लगने से मौत हुई थी. वहीं कई समर्थक गोली लगने से घायल हुए थे.

बता दें कि अब तक असद और जैद अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. अब गिरफ्तारी पर दबाव बनाने के लिए कुर्की की कार्रवाई की गई है. सरायधारी स्थित हाजी अलीम मरहूम के घर की कुर्की हुई है. शनिवार को कोतवाली देहात पुलिस ने मोहल्ला सरायधारी स्थित बसपा के पूर्व विधायक मरहूम हाजी अलीम के घर की कुर्की की है.

इसे भी पढ़ें – इनकम टैक्स विभाग में फर्जी नौकरी स्कैम की जांच करेगी CBI, प्रियंका मिश्रा से होगी पूछताछ

बताते चलें कि बसपा विधायक हाजी अलीम के दो बेटे असद और जैद हत्या और हत्या के प्रयास के मुकदमे में वांछित चल रहे हैं. दोनो पुत्रों पर अपने चाचा और पूर्व ब्लाक प्रमुख हाजी यूनुस के काफिले पर जानलेवा हमला करने का आरोप आरोप है. 5 दिसंबर 2020 में गांव भाईपुरा में हाजी यूनुस के काफिले पर हमला हुआ था, जिसमें उनके समर्थक खालिद की गोली लगने से मौत हुई थी और कई समर्थक गोली लगने से घायल हुए थे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक